कोरबा-रामपुर। रामपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह राठिया का सघन जनसंपर्क लगातार जारी है। वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव पहुंचकर घर-घर भेंट मुलाकात करते हुए कांग्रेस के पक्ष में समर्थन की अपील कर रहे हैं।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मकुन्दपुर, कुरुडीह, सोहागपुर, मौहाडीह, खरवानी, रीवापार, हर्राभांठा, सराईपाली, उमरेली, अमलडीहा, नवापारा, सुखरीकला, सुखरीखुर्द, कर्रापाली, टोण्डा, ढिठोरी, छुईहा, कालाभांठा, पहाडग़ांव, बुढिय़ापाली में जनसंपर्क करते हुए फूल सिंह राठिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार किसानों, गरीबों, मजदूरों की हितैषी सरकार है। किसानों के उत्थान और उनके उपज का बेहतर मूल्य कांग्रेस की सरकार ने दिया है।फिर से सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा है। फूल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के लोक संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। आज राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवा अपने पुराने खेलों को खेलने लगे हैं। युवाओं में बेरोजगारी को दूर करने के लिए उन्हें रोजगार से जोड़ा जा रहा है। युवा बेरोजगारों को प्रतियोगी की परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए व आर्थिक मदद हेतु बेरोजगारी भत्ता की योजना शुरू की गई है। वनोंपज तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए भी सरकार ने बहुत कुछ किया है और फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर उनके लिए योजनाओं को लागू किया जाएगा। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कांग्रेस ने कई योजनाएं प्रारम्भ की हैं जिनका लाभ मिल रहा है। फूल सिंह ने रामपुर विधानसभा में कांग्रेस का विधायक और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की फिर से सरकार बनाने की अपील करते हुए समर्थन मांगा। गांव-गांव पहुंच रहे फूल सिंह राठिया को अच्छा समर्थन प्राप्त हो रहा है। जगह-जगह फूल सिंह राठिया का स्वागत कर भूपेश बघेल पर फिर से भरोसा जताने का आश्वासन लोग दे रहे हैं।