0 विधानसभा क्षेत्र में घर-घर पहुंच रहे प्रत्याशी कुलदीप बता रहे पार्टी के शपथ पत्र की खूबियां
कोरबा-कटघोरा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी सपुरन कुलदीप ने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में दौरा तेज कर दिया है। श्री कुलदीप चुनाव प्रचार अभियान में जनता के सामने पार्टी का शपथ पत्र रखते हुए अपील कर रहे हैं कि कटघोरा विधानसभा क्षेत्र का विकास चाहते हैं तो इस बार जोगी कांग्रेस का विधायक चुनकर विधानसभा में भेजें।
वह कह रहे हैं कि कांग्रेस और भाजपा दोनों का शासन आप लोगों ने देखा है लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य गठन के तत्काल बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आम जनता के लिए जैसा शासन किया वैसा आज तक नहीं हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प उनके पुत्र अमित जोगी ने लिया है और इस चुनाव में जमीन से जुड़े हुए जुझारू लोगों को टिकट देकर प्रदेश का भला करने की सोची है।
प्रत्याशी ने जनता से अपील किया है कि इस बार जोगी कांग्रेस को सेवा का मौका दिया जाए। गांवों में पहुंचकर छोटी-छोटी बैठकों में वोट देने की अपील कर रहे सपुरन कुलदीप ने कहा कि कटघोरा विधानसभा की बड़ी आबादी खदान प्रभावित है परन्तु इनके लिए दोनों ही पार्टी के विधायकों ने कोई काम नहीं किया जिसके कारण बार-बार आंदोलन की नौबत आ रही है। कटघोरा विधानसभा में जोगी कांग्रेस तीसरा विकल्प के रूप में आपके सामने है। श्री कुलदीप ने उपस्थित लोगों को इस बात का भरोसा दिया कि विधानसभा में जाने का मौका जनता ने दिया तो उनकी आवाज बनकर वे हर स्तर की लड़ाई लडक़र न्याय दिलाएंगे।
जनसम्पर्क के दौरान जोगी के 10 कदम गरीबी खत्म, मेरी लड़ाई न कांग्रेस से है न भाजपा से , मेरी लड़ाई गरीबी से है, से संबंधित पाम्पलेट भी लोगों में बांटे जा रहे हैं।