जोगी कांग्रेस प्रत्याशी सपुरन शोर गुल प्रचार के बजाय बैठक कर मांग रहे समर्थन
कोरबा । कटघोरा विधान सभा क्षेत्र से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी सपुरन कुलदीप ने चुनावी प्रचार के लिए अन्य प्रत्याशियों की तरह झंडा पोस्टर ,शोरगुल के बजाय गांव गांव पहुंचकर सभी वर्ग के लोंगो के साथ बैठक के माध्यम से अपनी बात रख रहे हैं । अपनी बैठकों में कांग्रेस और भाजपा को घेरने के साथ ही क्षेत्र के समस्याओं को लेकर अपनी संघर्षो से आमजन को मिली उपलब्धियों की जानकारी दे रहे हैं ।
श्री कुलदीप जनता कांग्रेस के संस्थापक स्व. अजीत जोगी के सपनों को फिर से दोहराते हुए आम जनता को बताया कि छत्तीसगढ़ में राज करने वाले कांग्रेस और भाजपा की सरकारों ने गरीबों के साथ छल किया है। गरीबों और गरीबों के विकास के नाम पर आने वाले पैसों को अपने लाभ के लिए खर्च करते रहे और गरीब वहीं का वहीं रह गया है। कटघोरा विधानसभा की बड़ी आबादी खदान प्रभावित है परन्तु इनके लिए दोनों ही पार्टी के विधायकों ने कोई ऐसा काम करके नहीं दिखाया है जो याद किया जा सके। कांग्रेस के विधायक हमेशा निष्क्रिय रहे और भाजपा के विधायक ने भी कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया है। जबकि हमारे संघर्षो के कारण किसानों और विस्थापितों को कई लाभ मिला है ।
उन्होंने कहा है कि ऐसे निष्क्रिय को हटाकर संघर्षशील को जनता अपना प्रतिनिधि बनाना चाह रही है और कटघोरा विधानसभा में जोगी कांग्रेस तीसरा विकल्प के रूप में जनता के सामने है । श्री कुलदीप के शोषण के विरुद्ध लड़ाकू छवि और प्रभावितों के बीच सरल व्यक्तिव के कारण आम मतदाताओ में गहरी छाप छोड़ रही है जो चुनाव में उनको फायदा दिलाएगा ।