CHHATTISGARHKORBANATIONAL

आज कोरबा में गरजेंगे अमित शाह,लखन के लिए मांगेंगे समर्थन

0 इन रास्तों पर आवागमन प्रतिबन्धित किया गया
कोरबा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। वे घंटाघर मैदान में कोरबा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन के लिए चुनावी आम सभा को संबोधित कर समर्थन की अपील करेंगे। उनके आगमन को लेकर भाजपाई उत्साहित हैं और आमसभा को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे हैं।
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं आम सभा के प्रभारी विकास महतो ने बताया कि अमित शाह बुधवार की दोपहर करीब 12:30 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां से वे सीधे ओपन थिएटर घंटाघर प्रस्थान करेंगे। यहां कोरबा के भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन के पक्ष में आयोजित आमसभा में शिरकत करेंगे। उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया, ट्रिपल तलाक जैसे अत्याचार से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति दिलाई और ऐसे अनगिनत कार्य किये हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि गृह मंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारी व तमाम कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। इस सभा में 15000 से अधिक नागरिकों के शामिल होने की उम्मीद है। आमसभा के पश्चात गृहमंत्री दोपहर 2:40 बजे कोरबा से प्रस्थान करेंगे।
0 आवागमन प्रतिबंधित किया यातायात विभाग ने

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रवास को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर यातायात पुलिस ने डायवर्टेड पॉइंट निर्धारित किये हैं। घंटाघर ओपन थिएटर में आम सभा कार्यक्रम होने से सुभाष चौक से घण्टाघर चौक, मुड़ापार हेलीपैड एवं महाराणा प्रताप चौक मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। नगरजनों से अपील की गई है कि वे उक्त मार्ग से अलग अन्य मार्ग का उपयोग करें।

Related Articles

Back to top button