CHHATTISGARHKORBA

बेटियों के लिए 2 लाख,धान का 4000 समर्थन मूल्य, जोगी आवास,4500 रु. पेंशन का वादा….

0 जोगी कांग्रेस का घोषणा पत्र जन-जन तक पहुंचा रहे सपूरन कुलदीप

कोरबा-कटघोरा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) जोगी कांग्रेस के कटघोरा विधानसभा से उम्मीदवार सपुरन कुलदीप ने अपने लगातार जनसंपर्क दौरा अभियान को जारी रखा है। जनसम्पर्क के दौरान श्री कुलदीप समर्थकों के साथ खदान प्रभावित ग्राम बेलटिकरी पहुंचे जहां उनका जोशीला स्वागत किया गया। इसके बाद वे ग्राम रतिजा पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस दौरान ग्रामवासियों ने मिसल की समस्या सामने रखकर मिसल दिलाने की मांग रखी जिस पर उन्होंने निराकरण का भरोसा दिया।

जनसम्पर्क के दौरान श्री कुलदीप और समर्थक पार्टी का घोषणा पत्र भी लोगों को बता रहे है।
पार्टी के घोषणा पत्र में कहा गया है कि अनुसूचित जाति-जनजाति, अति पिछड़ा एवं आर्थिक रूप सेे कमजोर अन्य सभी वर्गों के परिवारों को 5 लाख रुपए। बेटी के जन्म होने पर 1 लाख रू. बेटी के शादी पर 1 लाख रू. देंगे।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 3000 रू.,वृद्धजनों को 4500 रू. का पेंशन, स्व सहायता समूह महिलाओं का कर्जा माफ। 300 रू में घरेलू गैस सिलेंडर। धान का समर्थन मूल्य 4000 रू प्रति क्विंटल। प्रति वर्ष, प्रति एकड़ 10 हजार रू. सहायता। बिजली-पानी फ्री। किसान दुर्घटना 10 लाख रू. बीमा, भूमिहीन किसान 1 लाख रू. प्रतिवर्ष। 15 वर्ष से काबिज वालों को पट्टा। कच्चे मकान वालों को 2 बेडरूम जोगी अवास। सरकारी और निजी संस्थानों में स्थानीय युवाओं को 95 प्रतिशत आरक्षण। दैनिक वेतनभोगियों एवं अनियमित कर्मचारियों का नियमतिकरण। सालाना 1 करोड़ रू. से कम व्यवसायों को एसजीएसटी में अभूतपूर्व 50 प्रतिशत रिबेट (छूट)। चिट फंड कंपनियों के पीड़ितों की सम्पूर्ण राशि उनके खाते में वापस। सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं सभी का कैशलेस मुफ्त इलाज।आर्थिक रूप से कमजोर सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को देश-विदेश में शिक्षा हेतु 100 प्रतिशत अनुदान। दारू की जगह दूध की दुकानें खुलेगी। राज्य में दुग्ध क्रांति लायी जाएगी। गिरौदपुरी, सोनाखान, राजिम और शिवरीनारायण धाम का 5000 करोड़ रू. की लागत से विश्वस्तरीय विकास।

Related Articles

Back to top button