0 निवास कुसमुंडा,कार्यस्थल छुरी और हत्या दर्री के कालोनी में
कोरबा। कोरबा जिले के उपनगर दर्री क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुसमुंडा प्रेस क्लब के पूर्व सदस्य रोजी की हत्या कर दी गई है। मामले में पुलिस द्वारा तहकीकात की जा रही है। इस घटना से मृतक का परिवार सदमे में है।
प्रारंभिक सूचनाओं के मुताबिक नरेंद्र पाल उर्फ रोजी छुरी स्थित टाटा मोटर्स वाहन शो रूम में कार्यरत थे। प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी आने काम पर गए हुए थे लेकिन देर रात होने के बाद भी जब घर नहीं लौटे तो परिवार में चिंता छा गई। किसी माध्यम से परिजनों को रोजी के साथ अनहोनी होने की जानकारी मिली जिसके बाद परिवार के सदस्य और कुछ लोग घटना स्थल दर्री थाना क्षेत्र के सरदार पटेल कालोनी रवाना हुए। बताया जा रहा है कि सरदार पटेल नगर में वे महिला मित्र से मिलने गए थे। नरेंद्र पाल उर्फ रोजी को महिला मित्र के बेटे ने घर में रखे बेसबॉल स्टिक से एक के बाद कई प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। यह भी कहा जा रहा है कि सीढ़ियों से गिरकर मौत हुई है। फिलहाल घटना से इलाके में सनसनी व्याप्त है। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। दर्री पुलिस द्वारा शव को मर्ग पंचनामा बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।