कोरबा। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद पुलिस कप्तान जितेन्द्र शुक्ला ने कार्य के प्रति लापरवाह थानेदार सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाण्डेय को लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस कप्तान के आदेश से पूरे महकमे में खलबली मची है और यह संदेश भी दिया है कि वे हर एक पुलिस अधिकारी व कर्मियों पर सीधी नजर रखे हुए हैं। कप्तान ने यह संदेश भी दिया है कि कार्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिविल लाइन थाना प्रभारी के कामकाज की शैली व लापरवाही को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी,वे कार्य के प्रति गंभीर भी नहीं दिख रहे थे। इसका आंकलन स्वयं पुलिस कप्तान के द्वारा किया गया। इस बीच कप्तान के फोन की भी नाफरमानी थानेदार के द्वारा की गई। शिकायतों और कामकाज के प्रति लगातार लापरवाही के मद्देनजर कप्तान ने मृत्युंजय पाण्डेय को लाइन अटैच किया है। इसके साथ ही महकमे के उन थानेदारों और कर्मचारियों में हडक़म्प मच गई है जो अपने कामकाज के प्रति गंभीरता नहीं दिखाते बल्कि सिर्फ नौकरी करने की मानसिकता से काम कर रहे हैं। पुलिस कप्तान ने पहले ही बैठकों में अपनी मंशा जाहिर की है कि कामकाज के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी फिर भी थानेदार ने इसकी उपेक्षा की। कप्तान के तेवर से ऐसे लापरवाह पुलिस अधिकारी व कर्मियों में हड़कम्प मची हुई है।
0 पसान थाना प्रभारी भी लाइन अटैच, नवल साव फिर भेजे गए
पुलिस कप्तान जितेन्द्र शुक्ला ने एक और आदेश जारी कर पसान थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिव कुमार कोसरिया को लाइन हाजिर किया है। उनके स्थान पर एसआई नवल साव को उरगा से पसान थाना प्रभारी पदस्थ किया गया है। इसी तरह एएसआई संतोष कुमार तांडी को रक्षित केन्द्र से थाना पसान भेजा गया है।