कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के जनसम्पर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत पीएम स्वनिधि योजना, हेल्थ कैम्प, आयुष्मान कार्ड, आधार अपडेशन, पी एम उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा आदि योजनाओं से संबंधित आवेदन लिया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्प
दिनांक 14/12/2023 को सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक प्रथम पाली में सुभाष चौक दशहरा मैदान एवं द्वितीय पाली 2:00 से 6:00 बजे तक में गीतांजलि भवन के पीछे बस स्टैंड में लगेगा।
दिनांक 15/ 12 /2023 को प्रथम पाली में सर्वमंगला में एवं द्वितीय पाली में ट्रांसपोर्ट नगर इंदिरा स्टेडियम में लगेगा।
दिनांक 16/12/2023 को प्रथम पाली में स्वामी आत्मानंद स्कूल दर्री एवं द्वितीय पाली में मुड़ापार बाजार पौनी पसारी में लगेगा।
दिनांक 17/12/2023 को प्रथम पाली रानी रोड चौक दुर्गा पंडाल के पास एवं द्वितीय पाली रामलीला मैदान बालको में लगेगा।
दिनांक 18/12/2023 को प्रथम पाली प्रतीक्षा बस स्टैंड दर्री में एवं द्वितीय पाली शक्ति चौक सोमवारी बाजार बांकीमोंगरा में लगेगा।
दिनांक 19/12/2023 को प्रथम पाली में घंटाघर ओपन थिएटर में कैम्प लगेगा। कैम्प का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई है।