रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के लिए कुनकुरी के विधायक वरिष्ठ आदिवासी नेता विष्णुदेव साय का नाम घोषित होने के साथ ही डिप्टी सीएम के नाम का भी तय कर दिया गया है।
राज्य में दो डिप्टी सीएम होंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और कवर्धा से विधायक विजय शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा जबकि पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह विधानसभा के अध्यक्ष बनाए जाएंगे।