0 छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की स्पर्धा में शामिल होने से पहले चयन जरूरी
कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा 18 दिसंबर से मेन्स सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (केडीसीए) द्वारा कोरबा जिले की टीम का चयन किया जाना है।
इस हेतु आवश्यक रूप से पूर्व चयन प्रक्रिया से चयनित 30 खिलाड़ियों को कल 15 दिसंबर शुक्रवार और 16 दिसंबर दिन शनिवार को अंतिम चयन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप मैदान कोरबा में सुबह 8 बजे से आरंभ हो जायेगी जिसमे पूर्व चयनित समस्त खिलाड़ियों का आना अनिवार्य है। जो भी खिलाड़ी चयन प्रक्रिया में उपस्थित नहीं होते है वे चयनित नही होंगे। साथ ही वे खिलाड़ी जो कोरबा के अलावा अन्य जिलों के खिलाड़ी हैं, वे अपना ऑनलाइन (एनओसी) अनापत्ति प्रमाणपत्र आवश्यक रूप से जमा करें ,अन्यथा वे चयन प्रक्रिया में शामिल होने के पात्र नहीं होंगे। यह जानकारी केडीसीए प्रबंधन जिला कोरबा ने दी है।


 
			
 
                                
                              
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		