0 मतदान को एकता में अहितकारी मानकर 3 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया,शेष रह गए किशन बने अध्यक्ष
कोरबा। पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा के वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ। चुनावी प्रक्रिया हेतु 1 दिसंबर को मुख्य चुनाव अधिकारी महेश भावनानी द्वारा जारी की गई अधिसूचना के बाद 5 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन व 6,7 दिसंबर को दावा आपत्ति का निराकरण के बाद 9,10 दिसंबर को अध्यक्ष पद हेतु पात्र प्रत्याशियों को नामांकन फार्म उपलब्ध कराये गये। दो दिन में कुल 4 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म प्राप्त किये और 11 दिसंबर को सभी ने जमा किया।13 दिसंबर को नाम वापसी के दिन 3 प्रत्याशियों ने संभावित मतदान की स्थिति को सामाजिक एकता के लिए अहितकारी मानते हुए समाजहित में अपना नामांकन वापस ले लिया। इस तरह चुनाव समर में एकमात्र प्रत्याशी किशन चंद दावड़ा का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। इनके निर्वाचन की औपचारिक घोषणा पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा 26 दिसंबर को आहूत आम सभा (आम मेड़े) में की जायेगी। वर्तमान अध्यक्ष कंवरलाल मनवानी व कार्यकारिणी का कार्यकाल 26 दिसम्बर को सम्पन्न होगा। चुनाव में मनोज जेठानी, आनन्द बुधवानी सहायक चुनाव अधिकारी ने भी भूमिका निभाई।