0 एसडीएम से की गई शिकायत , निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की मांग
0 सभी खसरों के नामांकन पंजी की मांग की है शिकायतकर्ता ने
कोरबा-कटघोरा। ” सरकारी संपत्ति अपनी संपत्ति ” के तर्ज पर नगरपालिका के अंतर्गत एक व्यक्ति शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर दुकान ,मकान और गोदाम बना लिया है। आरोप है कि पूर्व में कई बार राजस्व अधिकारियों से शिकायत हुई है परन्तु कसनिया निवासी यह व्यक्ति अपनी ऊंची पहुंच के कारण मामले को दबाने में सफलता पाता रहा ।

मामला कसनिया निवासी शंकर लाल अग्रवाल नामक व्यक्ति का है जिसका कारखाना ,दुकान और गोदाम नदी किनारे वार्ड क्रमांक 14 में सालों से स्थापित है। दरअसल, उस जमीन का खसरा नम्बर 312/1/ख रकबा 0.392 ही उस जगह पर रिकॉर्ड में दर्ज है यानी मात्र 0.95 डिसमिल परंतु 2.90 एकड़ शासकीय भूमि सहित नदी को पाट कर कब्जा कर लिया गया है। खसरा नम्बर 312/1/क और 312/1/ग़ रकबा क्रमशः 0.688 व 0.093 हेक्टेयर शासकीय भूमि के रूप में दर्ज है जिस पर ये अतिक्रमण कर अपनी प्रतिष्ठान बनाकर स्वयं एवं कई गोदाम किराए में देकर बेखौफ व्यवसाय करते आ रहे हैं।

अधिवक्ता चंदन बघेल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पोड़ी उपरोड़ा, कलेक्टर कोरबा , प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री से शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही कसनिया या अन्य जगहों पर जो भूमि शंकर लाल पिता चंद्रभान के नाम से रिकॉर्ड में दर्ज दिख रहा है, उसके मिसल की भी जांच की मांग की गई है। यही नहीं हाल ही में वार्ड क्रमांक 14 में खसरा नम्बर 337/1/ख के रकबा 0.081 हेक्टेयर में करोड़ों की लागत से आलीशान मकान बनाया गया है उसका नक्शा पास, डायवर्सन संबंधी दस्तावेजों एवं नगरपालिका से ली गई अनापत्ति की भी जांच कराए जाने की मांग की गई है।
