कोरबा। कोरोना काल में स्कूल सामग्रियों की खरीदी में अनियमितता के मामले में निलम्बित किये गए कोरबा के जिला शिक्षा अधिकारी( तत्कालीन मुंगेली deo) जीपी भारद्वाज को शासन ने निलम्बित कर दिया है। उनके स्थान पर अपर कलेक्टर प्रदीप साहू को जिला शिक्षा अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।