0 मतदान केंद्रों में उमड़ने लगे मतदाता, कहीं तेज कहीं धीमा मतदान
कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मतदाताओं के द्वारा अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया जा रहा है। मतदान की गति कहीं धीमी तो कहीं तेज नजर आ रही है। कई मतदान केन्द्रों में 2-3 मतदाता नजर आ रहे हैं तो अनेक मतदान केन्द्रों के सामने लंबी कतार देखने को मिल रही है।मतदाताओं के साथ-साथ प्रत्याशियों और अधिकारियों ने भी अपने मतदान केंद्र पहुंचकर परिवार सहित मताधिकार का उपयोग किया।
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोहड़िया स्थित मतदान केंद्र में परिवार सहित मतदान किया। भाजपा की महापौर की प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने परिवार के सदस्यों के साथ कोतवाली के सामने थाना स्कूल के बूथ में मतदान किया।

मतदान करने से पूर्व श्रीमती राजपूत ने माँ सर्वमंगला मंदिर पहुंचकर पूजा- अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती उषा तिवारी ने भी अपने मतदान केंद्र में मतदान किया।
इसी तरह महापौर के अन्य प्रत्याशियों के साथ-साथ पार्षद प्रत्याशी ने भी अपने-अपने मतदान केंद्र में जाकर वोट देने के बाद चुनाव प्रचार अभियान में मशक्कत किया।

वार्ड क्रमांक 27 के दोनों पार्षद प्रत्याशी एवं उनके पति, मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज में अपने मतदान का इंतजार करते हुए नजर आए।

सुबह से ही अच्छी खासी भीड़ मतदान केंद्र में थी।निर्दलीय प्रत्याशी आशा राम प्रकाश जायसवाल, भाजपा प्रत्याशी वर्षा दिनेश वैष्णव ने यहां मतदान किया।
कलेक्टर अजीत बसंत ने भी अपना मतदान किया। उनके साथ-साथ अन्य अधिकारियों ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का उपयोग किया।