कोरबा। जिले के सक्रिय एवं युवा पत्रकार अंकित सिंह को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा जिला का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी एवं प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई की अनुशंसा तथा जिला अध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना की सहमति से की गई।
अंकित सिंह लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और विशेष रूप से युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं। उनकी नियुक्ति से संगठन में नई ऊर्जा व मजबूती आने की उम्मीद है।
नियुक्ति से जिले के युवा पत्रकारों और शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है। पदाधिकारियों और सहकर्मियों ने उन्हें फोन एवं सोशल मीडिया संदेशों के माध्यम से बधाईयाँ देने का सिलसिला जारी रखा है।