0 पाली जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 से लड़ रहीं हैं चुनाव
कोरबा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत क्षेत्र 05 से चुनावी मैदान में उतरी अनुसुईया राठौर ने नेवसा ,बम्हनीकोना , डिंडोलभाठा , मुड़ापार , भलपहरी, मुक्ता , बोकरामुड़ा में अपना एक दौर का जनसम्पर्क पूरा कर लिया ,इस दौरान हर घर तक पहुंचकर उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए सेवा का अवसर देने के लिए आशीर्वाद मांगा ।

क्षेत्र की पानी , सड़क, रोजगार, प्रदूषण, जैसी समस्याओं से जूझ रहे क्षेत्र के मतदाताओं ने भरपूर समर्थन देकर जीत दिलाने का भरोसा दिलाया है ।

अनुसुईया राठौर ने जनपद क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जो विजन जनता के बीच रखा है उसे हर कोई पसंद कर रहा है और उनको भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है ।
0 विकास के लिए संकल्प
🔴 पंच ,सरपंच एवं ग्राम वासियों के साथ बेहतर तालमेल के साथ गांव का सर्वांगीण विकास ।
🟢 कीचड़ मुक्त सड़क सभी मार्ग का कांक्रीटीकरण और पानी निकास की व्यवस्था ।
🔴सभी पारा मोहल्ला तक पेयजल की व्यवस्था ।
🟢आवारा मवेशी व पशुओं की उचित प्रबन्धन।
🔴बेरोजगार युवाओं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराना।
🟢निर्धन परिवार के लिए कन्या विवाह , इलाज की व्यवस्था कराना ।
🔴शासकीय व वन भूमि पर काबिज किसानों को भूमि अधिकार पट्टा दिलाना ।
🟢तालाबो में पानी भराव और सौंदर्यीकरण ।
🔴 प्रदूषण और धूल की समस्या का निराकरण कराना ।
🟢 हर स्कूलों को मॉर्डन बनवाना और गरीब बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में होने वाली समस्या का निवारण ।
🔴 किसानों को कृषि कार्य के लिए उपकरण , खाद, बीज उपलब्ध कराना ।
🟢 हर गांव में मांगलिक व सांस्कृतिक कार्य के लिए भवन का निर्माण ।
🔴हर परिवार को इंदिरा आवास और रोजगार गारंटी का लाभ दिलाना ।