कोरबा। जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के अध्यक्ष मनोज चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कोरबा जिला प्रभारी डॉ.प्रेमसाय टेकाम जी के नेतृत्व में जिला कोरबा ग्रामीण में मंडल कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाना है, जिसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी से ब्लॉक प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। पाली ब्लॉक में गोविंद सिंह नेताम, पोड़ी उपरोड़ा में अमरनाथ कैवर्त्य, पसान में अमर सिंह कंवर, कटघोरा (शहर) में श्याम लाल कंवर(पूर्व विधायक), कटघोरा (ग्रामीण) में अशोक मिश्रा, हरदीबाजार में धरम निर्मले, बांकीमोंगरा में सपना चौहान, करतला में लाल अशोक कुमार सिंह, कोरबा(ग्रामीण) में रामनारायण कश्यप, बरपाली में तनवीर अहमद बनाये गये हैं ।
चौहान ने आगे बताया कि कुछ ब्लॉकों में क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सह प्रभारी बनाये गये जिसमें पाली में सत्यनारायण पैकरा, दिलेश्वर आदिले, पसान में दिलीप कोर्राम, जगतपाल आयाम एवं जुनेद खान, पोड़ी उपरोड़ा में राकेश कंवर, भावेश बनाफर, भोला गोस्वामी, कटघोरा (ग्रामीण) में अशोक देवांगन, शोभना देवांगन, लक्ष्मण सिंह, करतला में श्रवण राठिया, शैलेन्द्र राय, बरपाली में सुनीता कंवर, संतोष देवांगन तथा कोरबा (ग्रामीण) में थान सिंह कंवर, बंधन सिंह, आवेश खान, गणेश राठिया, रामसिंह राठिया नियुक्त किये गये हैं। संगठन सृजन का कार्य जोरशोर से चल रहा है, समय सीमा में निर्धारित लक्ष्य पूरा किये जाने के लिए प्रयासरत है ।
जिला कांग्रेस में ब्लॉक प्रभारी व सह प्रभारी की नियुक्तियां
