कोरबा (विमल सिंह)। नगर पालिका परिषद बाँकी मोंगरा क्षेत्र में विपक्षी कांग्रेस के पार्षदों व नेता प्रतिपक्ष पर दर्ज कराए गए एफ़आईआर के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने बयान जारी किया है। ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने कहा है कि बाँकीमोंगरा नगर पालिका परिषद द्वारा क्षेत्र के विकास कार्यों में लापरवाही एवं मनमानी रवैये के ख़िलाफ़ विपक्ष के समस्त पार्षद नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में जनहित की माँग को लेकर सीएमओ से मिलने गये।
इसके पूर्व भी पत्र के माध्यम से जनहित के कार्यों के निराकरण के लिये सूचित किया गया था,जिस पर सीएमओ ने संतोषपूर्ण उत्तर नहीं दिया। जनहित की माँग को रखना सीएमओ को रास नहीं आया, उल्टे उन्होंने पुलिस को आगे करते हुए पार्षद मधुसूदन दास,तेजप्रताप सिंह,संदीप डहरिया,शब्बीर ख़ान,सुनीता मिरी पर अपराध दर्ज कराने की कार्यवाही की, जो कि सरासर ग़लत है जिसकी हम निंदा करते हैं।सभी पार्षद अपने क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हैं। इस तरह की कार्यवाही का ज़िला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विरोध करते हुए उच्चाधिकारियों से जाँच की माँग करती है।