कोरबा। भाजपा के कुछ पार्षदों को मंत्री लखन लाल देवांगन और भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास महतो के खिलाफ बोलने के लिए तैयार करने और इसके बदले में रुपए देने के मामले से संबंधित ऑडियो वायरल होने के बाद इसे फर्जी बताया जा रहा है। इस ऑडियो में कथित तौर पर शामिल बताये जा रहे एक किरदार युवा भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने एसपी कार्यालय में शिकायत कर एआई से अपनी आवाज की डबिंग करने की बात कही है। उन्होंने ऑडियो वायरल करने वाले पर कार्रवाई की मांग की है।
युवा भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित में शिकायत दर्ज कराते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से आवाज डबिंग करने वाले पर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि एक यू-ट्यूबर ने रविवार की शाम को एक कथित ऑडियो वायरल किया। जिसमें मेरे फोटो के साथ झूठा AI से निर्मित ऑडियो बनाकर प्रचारित कर मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि आज टेक्नोलॉजी का समय है मेरी कथित आवाज बताते हुए एआई (Ai) टेक्नोलॉजी का उपयोग कर डबिंग करते हुए झूठा ऑडियो बना कर वायरल किया गया है। जिस पत्रकार ने ये कथित ऑडियो वायरल किया है, वो बताये कि किस दिन मेरी उससे कॉल में लगभग 13 मिनट बात हुई है, इसकी जाँच मेरे कॉल डिटेल्स के माध्यम से भी की जा सकती है। वायरल ऑडियो की निष्पक्ष जाँच कर कार्यवाही करने की मांग बद्री अग्रवाल ने की है।
