कोरबा-बरपाली। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत हितग्राही को प्राप्त 40000 रुपये नहीं मिल पा रहा है। SBI बरपाली ब्रांच द्वारा खाता से होल्ड हटाने के संबंध में जनपद सीईओ द्वारा लिखा गया पत्र 3 माह बाद भी बेअसर है।
जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत करतला में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में हितग्राही पलटन दास पिता मनोहर दास के खाता में 40000 रुपये को हस्तांतरित किया गया है। इस राशि के आहरण पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा सोहागपुर/बरपाली ब्रांच से रोक लगाया गया है। इस सम्बंध में जनपद सीईओ ने अप्रैल माह में ब्रांच मैनेजर को पत्र लिखकर कहा था कि, चूंकि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि हितग्राही मूलक है, जिसे हितग्राही को आवास निर्माण के लिए प्रदान किया है। अतः आदेशित किया जाता है कि उक्त हितग्राही के खाता क्रमांक में जमा हुए प्रथम किश्त के राशि 40000 रुपये के आहरण पर लगे रोक को तत्काल हटाते हुए पात्र हितग्राही को भुगतान करने का कष्ट करें। इधर, दूसरी तरफ हितग्राही के द्वारा हमारे समाचार सहयोगी को बताये अनुसार आज 11 जुलाई 2025 को समाचार लिखे जाने तक खाता से होल्ड नहीं हटाया गया है और आवास के प्रथम किस्त की राशि पलटन दास को अप्राप्त है। बताया गया कि हितग्राही के द्वारा केसीसी लोन लिया गया है जिसकी किस्त आएगी के संबंध में खाता होल्ड कर देने के कारण वह अपने आवास की राशि प्राप्त नहीं कर पा रहा है। आवास की राशि को नियमतः रोका नहीं जा सकता, किस्त की अदायगी के और भी दूसरे रास्ते हो सकते हैं