कोरबा। कोरबा बंग समाज द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष अपना विजया सम्मेलन का कार्यक्रम आनंद उत्सव 2025 कोरबा एसईसीएल कालीबाड़ी के प्रांगण में शुक्रवार 24 अक्टूबर को आयोजित किया गया। कोरबा बंग समाज के पदाधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आनंद उत्सव 2025 के इस कार्यक्रम में कोरबा बंग समाज के प्रतिभावान कलाकारों द्वारा गायन एवं नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति दी गई, जिसमें छोटे एवं बड़े सभी कलाकारों ने भाग लिया। संपूर्ण बांग्ला भाषा में आयोजित कार्यक्रम में संगीत और नृत्य की अनूठी प्रस्तुति दी गई। कोरबा बंग समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य भी यही है कि आने वाली पीढ़ी अपनी बांग्ला मातृभाषा और संस्कृति को धरोहर के रूप में आगे बढ़ाएं। कोरबा बंग समाज के विजया सम्मेलन के इस वर्ष आनंद उत्सव 2025 में नन्हे कलाकारों के नृत्य और नए-नए प्रतिभावान संगीतकारों ने दर्शकों का मनमोह लिया साथ ही समाज को एक संदेश भी दे गया कि आज भी हम अपनी बांग्ला मातृभाषा और संस्कृति को सुंदर ढंग से संजोए हुए हैं और इस पर कोरबा बंग समाज गौरवान्वित महसूस कर सकता है।
कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रतिभावान छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर माता-पिता के साथ मंच पर सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अंत में रात्रि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कोरबा बंग समाज के विजया सम्मेलन में निखरीं बांग्ला प्रतिभाएं

