0 दबी जुबान में क्षेत्र के भाजपाई भी चाहते हैं नया पदाधिकारी, कार्रवाई के आसार
कोरबा। शादीशुदा होते हुए भी गैर युवती/ विवाहित महिला के साथ नाजायज ताल्लुकात रखने वाले बांकी मोंगरा के एक भाजपा नेता का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल है। उक्त विवाहित महिला के साथ रिश्ते में खटास आई तो मुंह बंद रखने के लिए मोटी रकम देकर समझौता कर लिया लेकिन इससे पहले गाली देने से भड़की महिला ने नेता जी को फोन पर उतार दिया। अश्लील गालियों से युक्त यह ऑडियो सामने आते ही नेता जी भौंचक रह गए और अब खुद की आवाज को डब बताकर ऐसा करने वाले के लिए कार्रवाई की गुहार लगाने पुलिस के शरणागत हुए हैं। पुलिस अगर आवाज/ऑडियो की जांच कराएगी तो यह नेताजी की ही ओरिजनल आवाज निकल जायेगी, तब क्या इन पर पुलिस को गुमराह करने,झूठी शिकायत करने का केस दर्ज होगा..?
नेता जी के गले की हड्डी बन चुके इस ऑडियो में आवाज को बांकी क्षेत्र के इन्हें जानने वालों से लेकर पार्टी के लोगों ने भी पुष्ट कर दिया है। अब इस तरह से चरित्र उजागर होने पर हो सकता है कि साफ-सुथरी छवि वाले जिलाध्यक्ष इन्हें पद से हटा दें क्योंकि पार्टी की किरकिरी तो हुई है, फिर सवाल भी उठे हैं। हालांकि जिलाध्यक्ष से टेलीफोनिक सम्पर्क नहीं हो सका है लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई तो बनती है। यह कोई पहला मामला नहीं है,बल्कि पहले भी गम्भीर आरोप लग चुके हैं जिसका दुष्प्रभाव संगठनात्मक तौर पर पड़ने से इनकार नहीं किया जा सकता।
पूर्व् में भी चर्चित रह चुका यह नेता पहले के मामले में किसी तरह उलझन से बाहर निकला लेकिन नया कांड कर बैठा है। संगठन के मण्डल स्तर पर जिम्मेदार पद पर रहने के बाद भी चरित्र में सुधार नहीं ला पा रहे हैं। सत्यसंवाद इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।