0 कार्यक्रम स्थल तक जाने करनी पड़ी मशक्कत,कलेक्टर को आना पड़ा गेट तक
कोरबा। महाशिवरात्रि के अवसर पर पाली में हो रहे पाली महोत्सव के समापन अवसर पर गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान पाली क्षेत्र के भाजपा पार्षदों और उनके साथियों के साथ हुज्जतबाजी की गई। जनप्रतिनिधियों को यहां बेहतर फील नहीं हुआ। उनके नाम प्रवेश की vip सूची में शामिल होने और बाकायदा इसकी प्रति उपलब्ध कराए जाने के बावजूद और बताए जाने के बाद भी इन्हें मौके पर तैनात एएसआई चक्रधर राठौर के द्वारा जबरन रोके जाने की बात सामने आई है। बताया गया कि एक-दो नहीं बल्कि कई महिला-पुरुष पार्षद व उनके परिजन को इस तरह के हालात का सामना करना पड़ा, जबकि वह बार-बार बताते रहे कि जो सूची vip प्रवेश के लिए उपलब्ध कराई गई है उसमें उनका नाम शामिल है। इसके बाद भी उन्हें प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। मौजूदा पार्षदों के साथ-साथ पूर्व पार्षद भी इस तरह की अव्यवस्था और मनमानी का शिकार हुए।
बताया गया कि शुरुआत के कार्यक्रम में किसी भी पार्षद या भाजपा के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण नहीं दिया गया था और न व्यवस्था थी जिले लेकर जिलाध्यक्ष द्वारा नाराजगी जाहिर करने के बाद कल बुधवार को आमंत्रण देने के साथ आमन्त्रण पत्र को ही vip कार्ड कहा गया व लिस्ट तैयार कर उसमें पार्षद प्लस एक नाम को शामिल कर सूची तैयार की गईं। आनन-फानन में पाली एसडीएम के द्वारा vip प्रवेश की सूची तैयार की गई थी और इसे अधिकृत तौर पर उपलब्ध कराया गया था इसके बावजूद जिस तरह के अपमानजनक हालात का सामना पाली महोत्सव में प्रवेश को लेकर vip प्रवेश द्वार पर करना पड़ा,उससे asi के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही है। मौके पर बात बिगड़ते देख और जानकारी होने पर निरीक्षक रूपक शर्मा ने पहुंचकर हालात को संभाला और फिर भाजपा पार्षदों और उनके साथ गए सूची में शामिल लोगों को कार्यक्रम स्थल पर जाने का मौका मिला। भीतर का आलम ऐसा था कि जो पाए वो घुस गया था और पार्षदों को बैठने के लिए जगह तलाशनी पड़ी। नाराजगी जाहिर करने के बाद इन्हें बैठने के लिए कुर्सी उपलब्ध हो पाई। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर नवनिर्वाचित पार्षदों और उनके साथ शामिल किए गए लोगों में गहरी नाराजगी व्याप्त है। हालांकि पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही थी ताकि व्यवस्था बनी रहे लेकिन लिस्टिंग और पहचान बताने के बाद अनदेखा करने से नाराजगी दिखी।
0 जाने लगे भाजपा नेता तो खुद पहुंचे कलेक्टर
कार्यक्रम में ज़ब मंत्री लखनलाल देवांगन उद्बोधन के बाद तुरंत ही किसी काम से रायपुर निकल रहे थे तभी बीजेपी के सभी पदाधिकारी उन्हें vip गेट से बाहर छोड़ने आये। वापस vip गेट से बीजेपी कार्यकर्ता अंदर जाने क़ा प्रयास किये तभी उक्त घटनाक्रम हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी, पार्षद, कार्यकर्ता नाराज हुये और सभी कार्यक्रम छोड़ जाने ही वाले थे कि कलेक्टर स्वयं गेट पर पहुंचे और मान मनौव्वल हुआ।
0 आयोजन से स्थानीय लोग दूर..! इस कार्यक्रम को लेकर यह भी चर्चा है कि पाली महोत्सव से पाली क्षेत्र के लोगों का कोई लेना-देना ही नहीं। स्थानीय पाली और आसपास के क्षेत्र के लोग इस आयोजन से पूरी तरह दूरी बनाते जा रहे हैं क्योकि आम जनता के लिए जो व्यवस्था होनी चाहिए वो नहीं दिखती। स्थानीय अधिकारियों की कहीं न कहीं आमन्त्रण से लेकर व्यवस्था बनाने में लापरवाही का यह परिणाम है।