कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने कोरबा जिले वासियों को पारंपरिक त्योहार भोजली की बधाई दी है। माता भोजली हम सब जिले वासियो की मनोकामना पूर्ण करे ऐसी कामना की है।
श्री मोदी ने बताया कि भोजली त्यौहार हम छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है जहां माँ भोजली के माध्यम से हमारा संवाद सीधे प्रकृति से होती है जिसे प्रकृति की देवी मानकर हम पूजा करते हैं और अच्छी फसल और स्वच्छ पर्यावरण प्रदान करें ऐसी कामना करते हैं। मां भोजली के प्रति हम छत्तीसगढ़ वासियों का अटूट विश्वास और आस्था जुडी हुई है। इसी कारण माँ भोजली को हाथों में लेकर साथ जीने-मरने एक दूसरे का सहयोग एवं सुरक्षा करने की सौगंध खाते हैं इसलिए इस त्यौहार को मित्रता दिवस भी कहा जाता हैं। इस त्यौहार में हमारी माताओ और बहनों का सबसे बड़ा योगदान रहता है जिनके द्वारा मां भोजली की स्थापना से लेकर विसर्जन तक मां भोजली की मन लगाकर सेवा करती हैं, और हम सब के लिए दुवाए मांगती है।