👉🏼 कॉंग्रेस की सावित्री श्रीवास को 763 वोट से हराया
👉🏼15 वार्ड में 8 में भाजपा, 6 में कॉंग्रेस, 1 निर्दलीय जीते
कोरबा-पाली। नगर पंचायत पाली में जनादेश भाजपा के पक्ष में गया. यहां अध्यक्ष पद पर भाजपा उम्मीदवार अजय जायसवाल (गप्पू) ने कॉंग्रेस की सावित्री श्रीवास को एकतरफ़ा मुकाबले में 763 वोट से पराजित कर दूसरी बार अध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त किया. नपं के 15 वार्ड मे से 8 भाजपा, 6 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज किया.भाजपा के एक बागी प्रत्याशी ने निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए विजय हासिल किया.
नपं पाली में अध्यक्ष सहित 15 वार्ड पार्षद हेतु चुनाव में 37 प्रत्याशियों का भाग्य दाव पर था. यहां लगभग 81%मतदान हुआ. यहां कुल 4409 मतदाताओ मे 3574 ने मतदान किया था. इनमे भाजपा को 2092 और कांग्रेस को 1330 वोट मिले. गोगपा के कमल दास को 99 ,नोटा 37 वोट पड़े.
👉🏼इसी तरह वार्ड एक में कांग्रेस की प्रतिभा पवन ध्रुव 88 वोट को भाजपा की ज्योति उईके 137 वोट मिले,
👉🏼वार्ड 2 में अनित पटेल कांग्रेस 144 , सनत पटेल भाजपा 132 वोट
👉🏼वार्ड 3 में निवर्तमान नपं अध्यक्ष उमेश चंद्र की प्रतिष्ठा दांव पर थी जिसे 190 मत मिले कांग्रेस के ज्ञानेश्वर साहू 95 वोट
👉🏼वार्ड चार में भाजपा के चंद्रशेखर पटेल 126 , रवि सोनी कांग्रेस 23
👉🏼वार्ड पांच में भाजपा के बागी प्रत्याशी सोना ताम्रकार 114 ,भाजपा संजय छाबड़ा को 50,कांग्रेस गुलाब सिंह बिसेन को 4 वोट मिले
👉🏼वार्ड नंबर 6 में भाजपा के बागी महावीर यादव 89 ने कड़ी चुनौती दी, भाजपा के लखन प्रजापति 93 और कांग्रेस श्याम लाल यादव 4 वोट मिले
👉🏼 वार्ड 7 नंबर से कांग्रेस के पुनीराम पटेल कॉंग्रेस 153, भाजपा के नंदू पटेल 33 वोट
👉🏼 वार्ड नंबर आठ में भाजपा दीप्ति शर्मा 206 और किरण पटेल कॉंग्रेस 100 वोट
👉🏼वार्ड नंबर 9 में कॉंग्रेस करण चंदेल 69 ,भूपेंद्र कुर्रे भाजपा 135 वोट
👉🏼 वार्ड नंबर 10 में कांग्रेस की मोना प्रजापति को 80,भाजपा गीता शुक्ला को 103 वोट
👉🏼 वार्ड नंबर 11 में त्रिकोणी मुकाबला मे भाजपा के बागी मुकेश श्रीवास्तव को 75,कांग्रेस सुल्तान अली 49 और भाजपा के सुनील साहू 139 वोट
👉🏼वार्ड नंबर 12 में तूफान सिंह राज कॉंग्रेस 80 ,द्वारिका मरावी भाजपा 64 वोट
👉🏼वार्ड नंबर 13 में कॉंग्रेस रीमा वर्मा 113,भाजपा बिना पांडे 100 वोट
👉🏼वार्ड नंबर 14 में मोनिका जायसवाल कॉंग्रेसको272- नंदनी जायसवाल भाजपा को 102
👉🏼वार्ड 15 मे कांग्रेस आशा समीन पटेल 223,भाजपा सुनील जायसवाल 161 गोगपा के रवि मननेवार को 3 वोट मिले हैं. इस तरह से नपं के वार्ड 1, 3, 4, 6, 8, 9, 10, 11 मे भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए, वही 2, 7, 12, 13, 14, 15 में कांग्रेस को जीत मिली है. वार्ड 5 मे निर्दलीय को सफ़लता मिली है. विगत चुनाव में कॉंग्रेस 11 और भाजपा ने 4 सीटे जीती थी और अध्यक्ष भी कॉंग्रेस का मनोनीत हुआ था.
य़ह चुनाव कांग्रेस के लिए निराशाजनक रहा. इस चुनाव में जहाँ भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी, चिंटू राजपाल की जोड़ी ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भाजपा के लिए किंग मेकर की भूमिका निभाई. वहीँ कांग्रेस मे कद्दावर नेता प्रदेश महासचिव,सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा और पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा की भी प्रतिष्ठा दांव पर थी श्री मिश्रा के के वार्ड मे कॉंग्रेस की पराजय हुई है जो चर्चा मे रहा.
इस चुनाव में सबसे कम वोट अंतर वार्ड नंबर 6 में रहा, जहां लखन प्रजापति ने महज 3 वोट से जीत दर्ज किया, वहीं वार्ड नंबर 14 में मोनिका जायसवाल ने सर्वाधिक 170 वोट से जीत दर्ज किया. सबसे कम 3 वोट रवि को मिला और सबसे अधिक 272 वोट मोनिका को मिला.वही जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए नगर भ्रमण कर विजय रैली निकाल जनता का आभार जताया.
0 नपं के विकास के लिए जनता ने चुनी ट्रिपल इंजन की सरकार : अजय
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी अजय जायसवाल ने ऐतिहासिक जीत मिलने पर कहा कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद से उन्हें पुन नगर पंचायत की सेवा का अवसर मिला है. इसके लिए सभी का आभार और धन्यवाद.वे ज़न अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे.उन्होंने कहा विकास के नाम पर कांग्रेस के बेतरतीब भ्रष्ट कार्य के खिलाफ जनता ने वोट दिया है. य़ह जनादेश उनके राजनैतिक अनुभव, नगर विकास के लिये समर्पण, नगर में भाजपा की ट्रिपल ईंजन की सरकार ,उनके कार्यकाल के अधूरे कार्यो के पूरे कराने के लिये मिला है. वे दलगत राजनीति से उपर उठकर, भेदभाव से परे हटकर जनहित में प्राथमिक मूलभूत सुविधाओं को ज़न ज़न तक पहुंचाने संकल्पित होकर कार्य करेंगे और सबको लेकर साथ चलेंगे.
0 जन बल और विकास पर धन बल की जीत: सावित्री
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सावित्री श्रीवास ने कहा कि जनादेश हमारे लिए अप्रत्याशित है लेकिन स्वीकार्य है और सभी विजयी प्रत्याशीयों को बधाई और शुभकामनाएं.उन्होंने कहा कि ज़नबल और कॉंग्रेस के विकास के 5 साल पर धनबल की जीत हुई है. शायद हम अपनी बात सही ढंग से नहीं रख पाए. हमारे पार्षद मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. पाली की जनता के प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष सहयोग, आशीर्वाद और स्नेह के लिए आभार जताते हुए कहा कि जनता की समस्या के समाधान और उनके सुख दुख के लिए सदैव आगे भी जनसेवक बनकर कार्य करते रहेंगे.