कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन एवं जिला बिलासपुर बॉक्सिंग संघ द्वारा आयोजित 17 th सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 जो दिनांक 11 जुलाई से 13 जुलाई तक रेलवे बॉक्सिंग स्टेडियम बिलासपुर में आयोजित होगी । जिसमें सभी जिले के बॉक्सर्स इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री नूतन सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं बॉक्सिंग कोच अजीत कुमार शर्मा के नेतृत्व में कोरबा जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन एवं ड्रेगन मार्शल आर्ट एकेडमी से कुल 09 बॉक्सर्स इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है ।
जिसमें बालक वर्ग में हाशिम अली, इशाक कुजूर, गुलशन बोरकर, अर्पित दुबे, अथर्व शर्मा, अंकुश केवट, एवं बालिका वर्ग में – हर्षिता केवट, सिद्धि सारथी, गौरी कर्ष इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है जिसमें बॉक्सिंग कोच अजीत कुमार शर्मा, मैनेजर दीपक रोहदास, हीना महंत, कीर्ति दास के साथ आज कोरबा टीम छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से रवाना हुई। इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ बॉक्सिंग संघ उपाध्यक्ष एवं नगर पालिक निगम कोरबा के सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर, जिला क्रीड़ा अधिकारी के आर टंडन, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी दीनू पटेल, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू,प्राचार्या स्मिता वी नायर जैन पब्लिक स्कूल, अजीत कुमार शर्मा डायरेक्टर DMC, महेश देवांगन चीफ कोच DMC , छत्तीसगढ़ संघ कूड़ो/ कराते उपाध्यक्ष अविनाश बंजारे, सचिव प्रेमराज बंजारे ,DMC कोच एम डी आरिफ, देव आशीष , मुस्कान जायसवाल , हार्दिक दुरेजा , अनुज अग्रवाल, शेन एलेक्स, हर्ष यादव एवं सभी बॉक्सर्स को प्रतियोगिता में अच्छा खेल प्रदर्शन करने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
राज्य स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में ड्रेगन मार्शल आर्ट् एकेडमी के बॉक्सर्स दिखाएंगे अपना दमखम
