जांजगीर-चाम्पा। जांजगीर जिला में अज्ञात बदमाशों ने शराब दुकान से कैश कलेक्शन करने पहुंची वैन से 60 से 70 लाख रूपये की लूट को अंजाम दिया और फरार हो गये। कैश वैन के बाहर तैनात गार्ड को पैर में गोली मारने के बाद कैश लेकर फरार हुये। घटना की जानकारी मिलते ही जिले में नाकेबंदी कर फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
लूट की यह सनसनीखेज वारदात मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खोखरा देशी शराब भट्टी की है। बताया जा रहा है कि शराब दुकान से कैश कलेक्शन करने वाली टीम आज शाम के वक्त खोखरा शराब दुकान पहुंची थी। बोलेरों में सवार कलेक्शन टीम के साथ हथियारबंद गार्ड भी तैनात था। क्षेत्र की अलग-अलग दुकानों से करीब 60 से 70 लाख रूपये का कलेक्शन करने के बाद टीम खोखरा शराब दुकान कैश कलेक्शन के लिए पहुंची थी कि वारदात को अंजाम दिया गया। शातिर बदमाश बोलेरो में रखे कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गये। दिनदहाड़े हुए लूट की इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया है।
BREAK:गार्ड को गोली मारकर लाखों की लूट, वारदात से सनसनी
