कोरबा, कोरबी-चोटिया। जिले के सीमावर्ती एवं पसान थाना के कोरबी चौकी क्षेत्र में इन दिनों लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/11/1002386888-1024x768.jpg)
आज रविवार को सुबह चिरमिरी- कटघोरा मार्ग के भद्रा ( झिनपुरी) चौक में एक खड़ी यात्री शिव बस क्रमांक सीजी 16 एच 0209 को चिरमिरी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार्गो कंपनी के डाक पार्सल वाहन क्रमांक सी जी 04 एन व्ही 7739 के चालक अमन मिश्रा पिता राकेश मिश्रा 24 निवासी टिकुरी बत्तिस थाना, जिला रीवा मध्य प्रदेश निवासी ने जोरदार ठोकर मारा। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि खड़ी बस एक होटल में जा घुसी। देखते ही देखते यात्रियों एवं होटल में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में लोग बाल-बाल बचे।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/11/1002386722-edited.jpg)
होटल मालिक ननकु सिंह ने बताया कि होटल में बस के घुसने से हजारों का नुकसान हुआ है। पुलिस चौकी में सुचना बाद चौकी प्रभारी अफसर हुसैन खान ने अपने स्टॉफ के साथ घटनास्थल पर तत्काल पहुंच कर सुझबुझ का परिचय देते हुए बस में फंसे यात्रियों सहित चालक को सकुशल स्टेरिंग से बाहर निकाला।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/11/1002386717-1024x768.jpg)
आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा कार्गो डाक पार्सल के चालक के ऊपर हमला होने से बचा लिया। पुलिस ने दोनों वाहनों के चालक को इलाज कराने कोरबी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा और मरहम पट्टी, दवाई कराने के पश्चात देवेंद्र कुमार शर्मा एवं प्रार्थी अमन मिश्रा की शिकायत पर दोनों पक्षों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
0 बल की कमी से जूझ रही है चौकी
कोरबी चौकी का सीमावर्ती क्षेत्र जिले से 140 किलोमीटर होने से एवं पुलिस चौकी से 30 किलोमीटर होने के कारण अपराधी, आराम से अपराध अंजाम देकर पड़ोसी जिले एमसीबी,कोरिया,सूरजपुर, बलरामपुर सहित अंबिकापुर होते हुए झारखंड, बिहार की ओर से रफूचक्कर हो जाते हैं।