रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य से इस वक्त बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पूर्व आबकारी मंत्री व कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया गया है। बहुचर्चित आबकारी घोटाला में ये गिरफ्तारी हुई है। पूर्व मंत्री कवासी लखमा से आज तीसरे दौर की पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की गयी है। आज सुबह ही वो ईडी दफ्तर पहुंचे थे।
इससे पहले 28 दिसम्बर को ईडी ने कवासी लखमा समेत उसके करीबियों के घर पर छापा मारा था। कवासी लखमा के खिलाफ छापेमारी के दौरान कई साक्ष्य मिले थे जिसके बाद ईडी ने पूछताछ के लिए कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा को तलब किया था। आज कवासी लखमा की गिरफ्तारी कर ली गयी है।
BREAK:शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री गिरफ्तार
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2025/01/image-11701594950_1711216379.jpg)