0 प्रभावित एसपी-एएसपी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पदस्थ किया,पीएचक्यू अटैच
रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर छत्तीसगढ़ राज्य के 2 कलेक्टर, 3 पुलिस अधीक्षक और दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों तथा खाद्य विभाग के विशेष सचिव मनोज सोनी को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने के मामले की चर्चा अभी लोगों के बीच चल ही रही है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन और गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय के द्वारा इन्हें बिना विभाग दिए नई पदस्थापना प्रदान कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों को मुख्यालय में समान पद पर अटैच कर दिया गया है।