0 फरार ईनामी नवीन और राजा गैंग हावी होने की फिराक में, सतर्क रहना होगा पुलिस को
0 एसईसीएल प्रबंधन की सुरक्षा प्रणाली सवालों के घेरे में
कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड कुसमुंडा एरिया में खुले आम डीजल चोरी का खेल एक बार फिर से शुरू हो चुका है। इसका खुलासा बीते दिन हुए गैंगवार से हुआ है।
पुष्ट खदान सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा खदान में नवीन और राजा खान का गैंग, दोनों डीजल चोरी में एक्टिव हो गए हैं। इनके लोगों के बीच बीते दिन ऐसा गैंगवॉर हुआ है जिसमें राजा खान का एक पैर फैक्चर हो गया है वहीं उसके बोलेरो वाहन पर पथराव भी किया गया। यह पथराव नवीन गैंग के द्वारा हुआ है। नवीन के ऊपर पुलिस ने 5000 रुपये का ईनाम रखा है लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा है जबकि सूत्र बताते हैं कि नवीन खुलेआम कुसमुंडा खदान क्षेत्र में घूम रहा है। बावजूद इसके उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है, जो मुखबिरी के मायने में भी समझ से परे है। कुसमुंडा खदान के वाहनों से डीजल की चोरी में त्रिपुरा राइफल्स की संलिप्त भी कहीं ना कहीं अपुष्ट सुगबुगाहट में नजर आ रही है। वैसे सूत्र यह भी बताते हैं कि नवीन इन दिनों पंतोरा क्षेत्र में घूम रहा है और चोरी का डीजल खपाने में सक्रिय है।