बिलासपुर। बिलासपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलबाजार स्थित आयुर्वेदिक अमरनाथ दुकान के बगल में मंगलवार को देर रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि महामाया बैग की दुकान सहित कुल 4 से 5 दुकानें आग की लपटों में आ गईं। अचानक लगी इस आग से बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आसपास के लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। आग इतनी तेजी से फैल रही है कि समाचार लिखे जाने तक इसे पूरी तरह काबू में नहीं लाया जा सका है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आगजनी इतनी भयावह थी कि लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। स्थानीय लोगों ने भी पानी डालकर आग बुझाने में मदद की।
आगजनी से दुकानों में रखे बैग, ड्रायफ्रूट्स, हैंडलूम, अन्य सामान जलकर खाक हो गए। अनुमान है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दुकानदारों को अपनी मेहनत की कमाई राख होते देख रोते-बिलखते देखा गया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर भीड़ को नियंत्रित किया और आसपास की अन्य दुकानों को सुरक्षित कराया।
फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मलबे से धुआं उठता दिखाई दे रही है। इस हादसे ने एक बार फिर से बाजार क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और फायर सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।