0 अध्यक्ष प्रत्याशी गजानन्द को मिल रहा व्यापक समर्थन
0 पैनल के प्रत्याशियों ने कहा- काम करके दिखाने पर भरोसा
कोरबा। जिला चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स, कोरबा के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरे अध्यक्ष उम्मीदवार गजानंद अग्रवाल (गज्जू महुआ वाला) को चौतरफा व्यापक समर्थन मिलता नजर आ रहा है। गजानन्द अग्रवाल और पैनल के पक्ष में जिले में चुनावी माहौल बन चुका है। उन्होंने जिले के लगभग सभी क्षेत्रों में जनसम्पर्क पूर्ण करते हुए व्यापारियों से अपने व पैनल के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि दर्री,छुरी, एनटीपीसी, जमनीपाली, जैलगांव,कटघोरा,बालको, रजगामार, कुसमुण्डा, गेवराबस्ती, सुराकछार बलगी, बांकीमोंगरा दीपका, उरगा, रामपुर, बरपाली आदि क्षेत्र के व्यवसाईयों ने उन्हें अपना पूर्ण समर्थन प्रदान किया है। यहां क्षेत्र के व्यापारियों के साथ आयोजित हुई बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से अपना समर्थन देते हुए भरपूर साथ देने का वादा भी किया है।

इसके अलावा कोरबा शहर, निहारिका, कोसाबाड़ी, बुधवारी, पावर हाउस रोड, ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में भी उन्होंने व्यापारियों से सीधे मिलकर जनसंपर्क करते हुए मतदान कर एक बार सेवा का अवसर देने की अपील की है। इस पैनल में अध्यक्ष गजानंद अग्रवाल के साथ-साथ महामंत्री सुभाष कुमार केडिया कोषाध्यक्ष विशाल सचदेव चुनाव लड़ रहे हैं।
पैनल के प्रत्याशियों ने कहा है कि वह काम करके दिखाने में विश्वास रखते हैं ना कि चुनाव के समय घोषणा और वादों की हवाईयों पर। घोषणा करके उसे पूरा नहीं करने से बेहतर है कि व्यवसाईयों के हित में धरातल पर उतरकर संकल्प के साथ काम किया जाए। इन्होंने कहा है कि परिवर्तन जरूरी है। व्यापारियों की सभी तरह की समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ 24 घंटे उनकी सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। भय मुक्त व्यापार उनकी प्राथमिकता में शामिल है, साथ ही कोरबा जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स को फिर से एक सक्रिय, सशक्त और ऊर्जावान बनाने का लक्ष्य इन्होंने ठान रखा है। भयमुक्त व्यापार का संकल्प और एक सक्रिय चेम्बर की दिशा में कार्य करने के लिए इनका पैनल तत्पर है। अध्यक्ष गजानंद अग्रवाल ने पैनल के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने का आव्हान और अपील सभी सदस्य मतदाताओं से किया है।