0 घटना वन विभाग के रेस्ट हाऊस की,पीसीसी चीफ ने पीड़ित को दिलाया न्याय का भरोसा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन एवं परिवहन मंत्री केदार कश्यप पर सर्किट हाउस के कर्मचारी से गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगा है। घटनाक्रम के बारे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जानकारी ली जिसका वीडियो वायरल है। इस मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है और विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार घटना जगदलपुर सर्किट हाउस की है। बताया जा रहा है कि मंत्री कश्यप दौरे से लौटकर पहुंचे तो कर्मचारियों ने समय पर कमरों का दरवाजा नहीं खोला। इसी बात से नाराज़ होकर पीएसओ एक कर्मचारी को बुलाकर ले गया फिर मंत्री ने कथित तौर पर कर्मचारियों से अभद्रता की और गाली देने के साथ जूता उठाया और कमरे में मारपीट की।
मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने तीखा रुख अख्तियार किया है। पार्टी ने सभी जिला मुख्यालयों में पुतला दहन करने का ऐलान किया है और मुख्यमंत्री से मंत्री कश्यप को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है।
पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने कहा “मंत्री कश्यप ने कर्मचारी को न केवल गाली दी बल्कि हाथ भी उठाया। मोदी की मां को गाली देने पर बिहार बंद कराया गया था, तो अब केदार कश्यप को क्यों बचाया जा रहा है? मुख्यमंत्री साय को उन्हें तुरंत बर्खास्त करना चाहिए।”
इधर,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले को गरमाते देख इस घटना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता से जोड़ते हुए ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा, क्या सिर्फ प्रधानमंत्री की मां ही मां हैं? और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की।

वहीं, कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने अपने सहयोगी का बचाव करते हुए कहा कि विपक्ष मंत्री कश्यप को बदनाम करने की साजिश कर रहा है। उन्होंने कहा, “केदार कश्यप सुलझे और गंभीर व्यक्ति हैं। कांग्रेस का यह आरोप उनकी गलत मानसिकता का परिचायक है।”
अब देखना होगा कि इस राजनीतिक विवाद में सरकार क्या रुख अपनाती है।