कोरबा। कोरबा जिला पुलिस परिवार के तीन कर्मियों के तीन बच्चों की तालाब में डूब जाने से हुए आकस्मिक असामयिक निधन की खबर से व्यथित जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष योगेश जैन ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि पीड़ित परिवारों का अथाह दु:ख कम नहीं किया जा सकता किंतु दु:ख की इस घड़ी में चेंबर परिवार उनके साथ जरूर खड़ा है। चेंबर अध्यक्ष ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए एवं शोकाकुल परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने की शक्ति देने ईश्वर से प्रार्थना की है।
3 बच्चों की मौत पर चेम्बर अध्यक्ष जैन ने जताई शोक संवेदना
