बिलासपुर/कोरबा। छतीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के प्रतिनिधि मंडल ने तरुण प्रकाश (जी एम) रेलवे से मिलकर कोरबा स्टेशन से सम्बंधित समस्या से अवगत कराया गया। उनके द्वारा बड़े ध्यान से पूरी बात सुनी गई और पूर्ण विश्वास दिलाया कि बताई गई सभी बातो को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर छतीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज़ कोरबा के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सोनी ,महामंत्री गजानंद अग्रवाल , कोषाध्यक्ष नितिन गुप्ता ,उपाध्यक्ष प्रेमचंद रामचंदानी, सह कोषाध्यक्ष सुरेश चावलानी, प्रमुख कार्यकर्ता कन्हैया कलवानी उपस्थित थे।
कोरबा रेल्वे स्टेशन में यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग की गई है,उनमें:-
- प्लेट फार्म नं. 1 में लगी लिफ्ट काफी समय से बन्द है जिससे बुर्जुग यात्रियों के लिए प्लेटफार्म नं. 2.3 से आने जाने में काफी तकलीफ होती है, कृपया उसे चालू कर के उन्हें राहत पहुंचाने की कृपा करें।
- रिजर्वेशन काउन्टर की संख्या बढ़ाने बाबत् कुछ समय पहले कोरबा में गीतांजली भवन, कटघोरा पोस्ट आफिस में यात्रियों की सुविधा हेतु आरक्षण काउन्टर उपलब्ध थे जिन्हे रेल्वे द्वारा बन्द कर दिया गया है।वर्तमान में सिर्फ 1 ही काउन्टर कोरबा रेल्वे स्टेशन में संचालित है जिससे आरक्षण करवाने में यात्रियों को काफी समय लग रहा है। आरक्षण करवाने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए आरक्षण काउंटर बढ़ाने की कृपा करें।
- आरक्षण करवाने यात्रियों हेतु पंखे एवं बैठक व्यवस्था करवाने बाबत्ः आरक्षण करवाने आये यात्रियों के लिए वर्तमान में स्टेशन परिसर में न तो पंखे लगे है और न ही बैठने की कोई व्यवस्था है जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि आरक्षण फार्म भरने हेतु भी कोई जगह नहीं है तो कृपया उपरोक्त सुविधाई उपलब्ध कराने की कृपा करें ।
- प्लेटफार्म नं. 1,2,3 में इलेक्ट्रानिक घड़ी लगाने बाबत्ः कोरबा रेल्वे स्टेशन में तीनो प्लेटफार्म में इलेक्ट्रानिक घड़ी नहीं लगी है, कृप्या उसे लगाने की कृपा करें।
- गाड़ी कमांक 18238 को कोरबा तक लाने बावत्: गाडी कमांक 18237 गेवरा रोड अमृतसर एक्सप्रेस जाने के समय कोरबा से अमृतसर तक जाती है लेकिन वापसी में यह गाड़ी बिलासपुर में ही समाप्त जाती है जिससे यात्रियों को कोरबा आने हेतु काफी परेशान होना पडता है । अतः निवेदन है कि गाड़ी क्रमांक 18238 को वापसी में भी कोरबा तक चलाया जाए।
- गाड़ी क्रमांक 22940,20847,18247 का विस्तार कोरबा तक कराने बाबत्ः कोरबा से जितनी भी गाड़िया चल रही है वो सिर्फ नागपुर की ओर ही चल रही है, कटनी आने जाने हेतु कोई भी ट्रेन उप्लब्ध नहीं है। साथ ही अहमदाबाद एवं बीकानेर भी काफी संख्या में यात्री बिलासपुर जाकर गाड़ी पकड़ते हैं। कोरबा से चलने में गाड़ी अगर लेट हो जाए तो बिलासपुर से ये गाड़िया छूट जाती है। अतः यात्री हित को देखते हुए इनका विस्तार कोरबा तक करें।
