कोरबा। श्री साईं बाबा सेवा समिति, गांधी चौक कोरबा की स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समिति ने गांधी चौक प्रांगण में साईं बाबा की पालकी विराजित कर पूजा आरती की गई।

14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर समिति के द्वारा गांधी चौक परिसर में साईं बाबा व हनुमान जी की पूजा-अर्चना, गणपति वंदना, आरती के पश्चात बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया।
गांधी चौक प्रांगण व नगर साईं बाबा के भजनों से गूंज उठा।

महिलाओं ने भजन-कीर्तन किया वहीं अंचल के प्रसिद्ध गायकों बसंत वैष्णव एवं ग्रुप, मो.अनीस, कृष्णा चौहान, संतोष साहू ने एक से बढ़कर एक बाबा के भजनों की प्रस्तुति देकर भाव विभोर कर दिया।

महिला समिति के द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ भी किया गया।

इस अवसर पर गांधी चौक में भोग प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। पूरे आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से ब्रजेश अग्रवाल, केशर सिंह राजपूत,खुशाल चौहान,सन्नी सिंह राजपूत, राजेश संतरा, अशोक मख़वानी, नान्हे जायसवाल, अमोद सागर,सत्यम आनंद, निखिल चौहान, अखिल चौहान, संतोष दास, अंकित आदिले, देवेन्द्र दास महंत,व्योम राजपूत, सुनील मांझी, मयंक वैष्णव, नवीन,सोनू बरेठ, रवि चौहान, आयुष चौहान, पंकज सोनी, गोलू चौहान सहित साईं भक्त महिलाओं-पुरुषों, युवाओं की भूमिका रही।





