कोरबा। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) कार्यालय पोड़ी उपरोड़ा में पदस्थ एसडीओ गजेन्द्र राठौर के पिता चित्रभान सिंह राठौर,( गाँव किरारी) का आकस्मिक निधन हो गया है। वे अपने पीछे पुत्र सुरेन्द्र राठौर, सेवन राठौर, सरोज राठौर, गज्जू राठौर सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। उनके निधन का समाचार से सहकर्मियों व शुभचिंतकों, परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनका अंतिम संस्कार आज 29 अप्रैल को गृह ग्राम किरारी के मौहारी तालाब के तट पर होगा।
