कोरबा-करतला। जनपद पंचायत करतला के ग्राम पंचायत गिधौरी की सरपंच के दृढ़ निश्चय एवं सतत् प्रयास की वजह से ग्राम पंचायत में विकास की गंगा बहने लगी है। इसी कडी में चारपारा मौहल्ले से धनुहारपारा तक लगभग 6 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति डीएमएफ से हुई जिसकी लागत राशि 7 करोड़ 69 लाख रूपये है।

निर्माण कार्य हेतु आज भूमिपूजन पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, अध्यक्ष जनपद पंचायत करतला श्रीमती अशोका बाई कंवर, जनपद सदस्य वेद चंद्राकर, सरपंच ग्राम पंचायत गिधौरी श्रीमती विज्ञानी गोविंदा कंवर ,श्रीमती शशि कंवर रोजगार सहायक , सुरेन्द्र साहू एवं ग्रामीणों की उपस्थितिमें संपन्न हुआ। उक्त सडक का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जायेगा।





