कोरबा। नगर पालिक निगम,कोरबा के वार्ड क्रमांक 2 ( सर्वमंगला रोड फोकट पारा ) में नव निर्वाचित पार्षद ईश्वर पटेल का स्वागत एवं सम्मान समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
महाशिवरात्रि के अवसर पर संजय यादव एवं उनके सहयोगियों द्वारा नवनिर्वाचित पार्षद का स्वागत समारोह और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ईश्वर पटेल, पूर्व पार्षद रवि महराज, श्रीमती दीपा राठौर, भारत भूषण पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, श्याम पटेल, राम भाई पटेल की उपस्थिति रही। संजय यादव एवं उनके सहयोगियों और मोहल्ले वासियों द्वारा ईश्वर पटेल एवं उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं फूलमाला से स्वागत किया गया। पार्षद श्री पटेल को महामाला पहनाई गई। उद्बोधन में ईश्वर पटेल एवं रवि महराज ने मोहल्ले वासियों का आभार जताते हुए सेवा के प्रति तत्पर रहने का वादा किया। इसके बाद महाशिवरात्रि का प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया।
पार्षद ईश्वर पटेल का सम्मान समारोह आयोजित,किया सेवा का वादा
