कोरबा-उरगा। कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत अडानी पावर प्लांट (पूर्व लैंको) के अंदर परिसर में एक बस में फंदे से लटकती हुई लाश मिली है। मामला चौंकाने के साथ ही सन्देहास्पद भी प्रतीत हो रहा है। खबर फैलते ही प्लांट के कर्मचारियों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। इसकी सूचना तत्काल कंपनी के संबंध अधिकारियों उरगा थाना में दी गई। उरगा पुलिस मौके पर पहुंच आगे की जांच कार्रवाई शुरू की।
मृतक राजेश महतो रोहित बिल्डकॉन कंपनी में बस चलता था और कर्मचारियों को लाने- ले जाने का काम किया करता था। चालक बस में ही रहता था। कभी बाहर तो कभी बस पर ही खाना बनाकर सोता था।
उरगा थाना प्रभारी एसआई राजेश तिवारी ने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों का बयान दर्ज कर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।
अडानी पावर प्लांट में फंदे पर मिली लाश,तफ्तीश जारी

