0 CSEB फुटबॉल ग्राउंड में तैयारी पूरी
कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत और निगम क्षेत्र के 67 वार्डों के पार्षदों को 3 मार्च,सोमवार को पद की शपथ दिलाई जाएगी। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव एवं प्रदेश के उद्योग, श्रम एवं वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन की उपस्थिति में यह शपथ समारोह संपन्न होगा। सीएसईबी कोरबा पूर्व के फुटबॉल मैदान में शपथ समारोह की तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है। जिला व निगम प्रशासन ने कलेक्टर अजीत वसंत,आयुक्त आशुतोष पांडेय के मार्गदर्शन में तैयारी को अंतिम रूप दिया है वहीं जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को चौकस किया जा रहा है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 2:20 बजे प्रभारी मंत्री और श्रम मंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इससे पहले वे राजधानी रायपुर से विधानसभा की कार्रवाई में शामिल होने पश्चात हेलीकॉप्टर द्वारा मुड़ापार स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे और यहां से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल आएंगे।दोपहर 3:15 बजे अगले गंतव्य के लिए इनकी हेलीकॉप्टर द्वारा मुड़ापार हेलीपैड से वापसी होगी।
