कोरबा, कोरबी-चोटिया। जिले के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के स्थानीय हायर सेकेंडरी स्वामी आत्मानंद स्कूल में पिछले कई वर्षों से अव्यवस्था का आलम देखने को मिल रहा है।
ग्रामीणों के मुताबिक विद्यालय में अनुशासन नाम की चीज नहीं, मनमानी, भर्राशाही, चरम पर है। इस पर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि व उपसरपंच सीता देवी ने विद्यालय का जब निरीक्षण किया तो अनेक अनियमिताएं एवं साफ सफाई को लेकर घोर नाराजगी व्यक्त की।
इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार विगत दिनों शिकायत पर विद्यालय के निरीक्षण में गये पोड़ी उपरोड़ा के महामंत्री शोभा सिंग राजपूत मंडल पोड़ी उपरोड़ा, विनोद बरेठ, सोनू पांडेय एवं उप सरपंच सीता देवी को स्कूल में अनेक खामियां देखने को मिली। मध्यान्ह भोजन स्थल पर बजबजाती हुई नाली से दुर्गंध आना, विद्यालय में साफ सफाई नियमित नहीं होना, शौचालय में गंदगी से स्कूली बच्चे परेशान तथा शिक्षकों की नियमित उपस्थिति नहीं होना बताया गया।
इन अव्यवस्थाओं को देखकर निरीक्षण टीम ने घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य रविंद्र पैकरा की मनमानी पर पालकों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घोर नाराजगी जताई है। बताया गया कि प्राचार्य पैकरा अपने मनमाना कार्य करते हुए ग्राम पंचायत की शिक्षा समिति को विद्यालय की बैठक एवं अन्य कार्यों के संबंध में अवगत नहीं कराते हैं।
शोभा सिंह राजपूत ने बताया कि प्राचार्य विद्यालय की बैठक एवं अन्य जानकारियां देने में हिचकते हैं और रजिस्टर की मांग करने पर आनाकानी करते हैं। प्राचार्य रविंद्र पैकरा के इस मनमानी के खिलाफ निरीक्षण टीम ने अपनी आपत्ति दर्ज करते हुए शीघ्र उच्च अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।