पाली-कोरबा। राष्ट्रीय खाद्य मिशन के तहत पाली विकासखंड के ग्राम धौराभांटा में उन्नत किस्म में अरहर बीज का वितरण क्षेत्रीय जनपद सदस्या मधुलता कुलदीप मरकाम एवं सरपंच पंचराम जगत के हाथों किया गया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से चित्तर सिंह जगत, आदिनारायण मरावी, संतोष मरावी, दिलहरन जगत सहित किसानगण और कृषि विभाग की ओर से कृषि विस्तार अधिकारी श्री पैगम्बर उपस्थित थे।