0 बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद के रवैये से नाराज भाजपा नेता ने लिखा पत्र
कोरबा। बांकी मोंगरा क्षेत्र के भाजपा नेता निराकार नाहक ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी बांकी मोंगरा को पत्र लिखकर कहा है कि नगर पालिका परिषद् बांकी मोंगरा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के जरुरतमंद लोगो का राशन कार्ड जो बन चुका है, उसे तत्काल बिना विलम्ब किये प्रदान किया जाए। राशन कार्ड के नाम से उनसे प्रापर्टी टेक्स जबरन वसूली न किया जाये। प्रापर्टी टेक्स वसूली करना एक अलग प्रक्रिया है जिसे पृथक रूप से सर्वे के साथ किया जाये, सिर्फ प्रापर्टी टेक्स न जमा करने कि वजह से उन जरूरतमंद लोगों को राशन से लम्बे समय तक वंचित करना अपराध की श्रेणी में आता है, जबकि भारत सरकार का सख्त निर्देश है कि देश में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। निराकार नाहक ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर बिना विलम्ब किये राशन कार्ड बिना शर्त वितरण नहीं किया जायेगा तो मुझे मजबूरन नगर पालिका परिषद् बांकी मोंगरा के विरुद्ध कोर्ट (अदालत ) के चौखट पर जाना पड़ेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद् बांकीमोंगरा की होगी।
