कोरबा। सावन के पवित्र माह में पावर इम्पीरिया फ्रेंड्स ग्रुप की महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम के तहत डांस प्रतियोगिता एवं विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में सावन क्वीन चुने जाने के लिए रोचक मुकाबले में सभी को पछाड़ते हुए डॉक्टर पूजा सावन क्वीन बनी और दूसरे नंबर पर श्रीमती रेखा सिंह ने बाजी मारी। श्रीमती प्रीति झा एवं भव्य वर्मा तथा श्रीमती सोनल जेठालाल क्रमशः तीसरे,चौथे व पांचवें नंबर पर रहे।

इस कार्यक्रम में श्रीमती कल्पना मिश्रा, डॉक्टर ज्योति श्रीवास्तव,तारा सोनी, रेनू यादव, रिंकू मीदिया, जागृति गुप्ता,रजनी इंडा, जागृति सिन्हा, राज कौर, बबली कौर, विनीता सोनी, डॉक्टर अलका फिलिप, आरती पालिवाल, दिशा चौधरी, अर्चना अभिनव सिंह, प्रीति झा, अर्चना मिश्रा, मधु चौधरी, पिंकी वर्मा, अनामिका यादव, डॉली तिवारी, नीतू सिंह,अनीमा सारंगी, सोनल शाह, भव्य वर्मा, प्रतिमा पारीक, डॉ पूजा, कुमारी पायल मीदिया, प्रिया सौरभ ठाकुर, चिनाशा रठौर, श्रेयसी सरकार, रेखा सिंह आदि ने हिस्सा लिया।