कोरबा। शारीरिक अक्षमताओं से जूझते हुए अपना भविष्य बनाने के लिए शिक्षा ग्रहण कर रही दिव्यांग युवती के समक्ष आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक समस्या उत्पन्न होने लगी है। कृषक परिवार से वास्ता रखने वाली इस युवती ने आर्थिक समस्या दूर करने के साथ-साथ शिक्षा निरंतर जारी रखने की मंशा जाहिर करते हुए आने वाली परेशानियों को दूर करने में कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है।
प्रार्थिया तेरस बाई यादव पिता कन्हैया लाल यादव, निवासी ग्राम गोढ़ी विकासखंड कोरबा की निवासी है और गरीब किसान परिवार से ताल्लुक रखती है। जन्म से ही उसका बांया पैर 40 प्रतिशत अस्थि बाधित है। उसने बीए फाइनल किया है और एमए अंग्रेजी सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही है जिसमें आगे की पढ़ाई करने के लिए पैसों का बहुत दिक्कत हो रहा है।
दिव्यांग तेरस ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि शिक्षा विभाग या किसी अन्य विभाग में विकलांग कोटा में नौकरी देने की कृपा करें जिसके लिए सदा आभारी रहेगी।