कोरबा। जिले के रामपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले करतला ब्लॉक में 44 रोजगार सहायक हैं। 78 ग्राम पंचायतों में काम कर रहे इन रोजगार सहायकों को चार महिने से वेतन नहीं मिला है। वेतन के अभाव में इन रोजगार सहायकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न होने लगा है और अपना घर परिवार चलाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। मनरेगा के अधीन कार्यरत इन रोजगार सहायकों ने अपेक्षा जाहिर की है कि जिला प्रशासन इनकी समस्या पर तत्काल संज्ञान लेगा और वेतन जारी करने में आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे।