0 आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुदाल एवं स्कूटी जप्त
जांजगीर-चाम्पा-अकलतरा। विवाहेत्तर सम्बन्ध रखने वाली एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी।
जानकारी के मुताबिक प्रार्थी प्रकाश कुमार केवट निवासी कोटमीसोनार द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसका भाई मृतक अमरनाथ केंवट की पत्नि ईश्वरी बाई केंवट कुछ माह पूर्व ग्राम रौना कांपा के युवराज निषाद के साथ पुणे तरफ भाग गई थी। वह 21 जुलाई को अमरनाथ के द्वारा वापस बुलाने पर घर आ गई थी व 27 जुलाई को अपने घर में अपने पति के साथ थी। दोपहर करीबन 03.15 बजे अमरनाथ केंवट के पुत्र लक्ष्य कुमार केंवट ने अपने बड़े पापा को जाकर बताया कि इसकी मां ईश्वरी केवट का प्रेमी युवराज केंवट निवासी रौना कांपा ने घर के अंदर घुसकर घर में रखे कुदाली से पिता अमरनाथ के सिर, चेहरा में कुदाली से मारपीट कर गंभीर चोट पहुचाया है। प्रकाश केंवट जाकर देखा तो अमरनाथ खून से लथपथ था जिसे तत्काल प्राइवेट वाहन से उपचार हेतु शासकीय अस्पताल अकलतरा लेकर गए। डाक्टर ने अमरनाथ केंवट को मृत्यु होना बताया, जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 347/2025 धारा धारा 103(1),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में आरोपी युवराज निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी रौना कापा थाना चरहागांव जिला मुंगेली व ईश्वरी बाई केंवट उम्र 32 वर्ष निवासी कोटमीसोनार थाना अकलतरा, जिला- जांजगीर चांपा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया।
0 प्रेमी के साथ भागकर पुणे गई थी
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों एक-दूसरे से पिछले 8-9 माह से प्यार करते थे और साथ में पुणे तरफ भाग गए थे, फिर वापस बिलासपुर में आकर साथ रह रहे थे। ईश्वरी केवट के पति अमरनाथ ने आकर ईश्वरी को अपने साथ कोटमीसोनार लाने के लिए मनाया तो ईश्वरी वापस आ गई थी। घटना दिनांक 27 जुलाई को दोपहर लगभग 3:15 बजे युवराज निषाद कोटमीसोनार आया और अमरनाथ के घर के पीछे से घर में घुसा, बड़ी में रखे कुदाल को अंदर लेकर गया और अमरनाथ के चेहरे पर ताबड़तोड हमला कर दिया। उस हमले में अमरनाथ की पत्नी ने भी साथ दिया। घटना के बाद कुदाल को लेकर युवराज, ईश्वरी के मदद से भाग गया और लीलागर नदी किनारे कुदाल को फेक दिया। पूछताछ के आधार पर उक्त कुदाल को जप्त किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को भी जप्त किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा सायबर सेल से निरीक्षक सागर पाठक, Asi विवेक सिंह, आरक्षक गिरीश कश्यप, प्रदीप कुमार दुबे, शाहबाज खान एवं थाना अकलतरा से ASI दाउराम बरेठ का सराहनीय योगदान रहा।