कोरबा-पाली । भारतीय जनता पार्टी मंडल पाली में संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम निर्णय लेते हुए तारकेश्वर पटवा को मंडल महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
श्री पटवा पार्टी के जुझारू, कर्मठ एवं अनुशासित कार्यकर्ताओं में गिने जाते हैं। वे पूर्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री सहित संगठन के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। उनके अनुभव और कार्यशैली को देखते हुए संगठन ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
श्री पटवा की नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह का माहौल है। सभी ने उनके नेतृत्व में संगठन को और अधिक सशक्त और जन-संवेदनशील बनाने की उम्मीद जताई है। भाजपा पाली मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्री पटवा को नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।